सौरभ शुक्ला जल्द करने जा रहे हैं डिजिटल डेब्यू, चाहते हैं इस फिल्म का बने सीक्वल, देखें Exclusive Interview

बॉलीवुड एक्टर सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla Interview) ने हिंदीरश के साथ खास बातचीत में अपनी आने वाली फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज (Family of Thakurganj) में अपने किरदार बाबा भंडारी समेत कई मुद्दों पर बातचीत की है। यहां देखिए सौरभ शुक्ला का मजेदार इंटरव्यू।

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सौरभ शुक्ला(Saurabh Shukla) और जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) स्टारर फैमिली ऑफ ठाकुरगंज (Family of Thakurganj) इस शुक्रवार यानी 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई मुद्दे पर सौरभ शुक्ला ने हमारे साथ खास बातचीत की है।

जब हमने उनसे उनके किरदार बाबा भंडारी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, (Saurabh Shukla Interview) “बाबा भंडारी एक दबंग आदमी है। सत्ता और पावर में रहने वाला आदमी है। सब लोग उसके नीचे काम करते है। लॉ एंड आर्डर उसके हाथ में होता है लेकिन यदि आप फिल्म में देखंगे तो सबसे ज्यादा लॉ वहीं तोड़ता है। लेकिन वो नन्नू को बहुत प्यार करता है। (आपको बता दें फिल्म में जिमी शेरगिल नन्नू का कैरेक्टर निभा रहे हैं)

सवाल: फिल्म से जुड़ा ऐसा कोई एक्सपीरियंस जो आपको बेहद मजेदार लगा?

सौरभ शुक्ला:  (हंसते हुए) हां कई सारे हैं। हमारी फिल्म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में हुई और आप नार्थ की गर्मी तो जानते ही हो। ऐसे में मुझे एक चीज समझ आई की आपको गर्मी से लड़ना है तो आप वो काम करो जो आपको पसंद है। फिर आपको गर्मी का पता भी नहीं चलेगा।

सवाल: क्या आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करना पसंद करेंगे?

सौरभ शुक्ला: हां क्यों नहीं! मैं जल्द ही ऑल्ट बालाजी की वर्डिक्ट नामक वेब-सीरीज में आने वाला हूं। फेमस नानावटी मर्डर केस पर ये कहानी आधारित है। जिसमें मैं एक रुसी पत्रकार की भूमिका निभा रहा हूं।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।