“सीक्रेट सुपरस्टार” के नए गाने ‘आई विल मिस यु’ को देखकर आ जाएगी स्कूल के दोस्त की याद 

सीक्रेट सुपरस्टार का नया गाना रिलीज़ 

यह गीत दो किशोरों के बीच की सच्ची दोस्ती के सार को भी उजागर करता है।

सीक्रेट सुपरस्टार के निर्माताओं ने फ़िल्म का चौथा गीत “आई विल मिस यु” को अब रिलीज़ कर दिया है और इसी के साथ निर्माता ने फ़िल्म के तीसरे सीक्रेट सुपरस्टार चिंतन उर्फ तीर्थ शर्मा को भी दर्शको के सामने पेश कर दिया है।
इस गाने को ज़ायरा वसीम उर्फ इंसिया और हाल ही में दर्शको के सामने पेश हुए तीर्थ शर्मा उर्फ चिंतन पर फ़िल्माया गया है।
एक सूदिंग ट्रैक है जो इंसा और चिंतन के बीच के मासूम प्यार और स्कूल वाली दोस्ती को दर्शा रहा है|

गीत “आई विल मिस यु” आपके दिल को छु लेगी| इस गाने में इंसिया और चिंतन के मासूम और खूबसूरत दोस्ती की झलक देखने को मिल रही है| दोस्ती दिखाता हुआ ये गाना आपको बचपन की सैर कराएगा| इतना ही नहीं बल्कि ऐसा भी हो सकता है कि आपको अपने बिछड़े हुए दोस्त की याद आ जाए|
कौसर मुनीर द्वारा लिखे गए इस खूबसूरत गीत को कुशल चौकशी ने बड़ी ही मासूमियत से इस गीत को अपनी आवाज़ में ढाला है, तो वही संगीत कम्पोज़र अमित त्रिवेदी ने अपनी धुन दी है|

आमिर खान ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा,”आई विल मिस यु के माध्यम से वड़ोदरा के तीर्थ को आप सभी के सामने पेश कर रहा हूँ। इस गीत ने मुझे मेरे पहले प्यार की याद दिला दी। नवरात्रि की शुभकामनाएं। Love.a”.
आमिर खान ने अपनी शूटिंग से समय निकाल कर, बड़ौदा में दर्शकों के बीच इस गाना को पेश किया क्योंकि फिल्म मूलतः वही आधारित है। अभिनेता ने बड़ौदा में तीसरे छिपे हुए स्टार तीर्थ शर्मा का भी परिचय करवाया, जो संयोग से तीर्थ का गृहनगर भी है।

सीक्रेट सुपरस्टार ज़ैरा वसीम द्वारा निभाया गया किरदार इंसिया नाम की किशोर लड़की पर आधारित है जो अपनी पहचान को गुप्त रख कर एक सिंगिंग सुपरस्टार बनने के सपने को पूरा करने के लिए निकल पड़ी है।

फिल्म के ट्रेलर और गानों को सभी तरफ से आपार प्रेम और प्रशंसा प्राप्त हो रही है।

 

अद्वैत चंदन द्वारा लिखित और निर्देशित “सीक्रेट सुपरस्टार”, आमिर खान, किरण राव, ज़ी स्टूडियोज और आकाश चावला द्वारा निर्मित है। फ़िल्म इस दीवाली 19 अक्टूबर पर नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।