Bigg Boss 11 जीतने के बाद अब TV से बोर हुई शिल्पा शिंदे, अब फिल्में करने का है प्लान

TV नहीं शिल्पा शिंदे बनेगी फिल्म का हिस्सा

TV नहीं शिल्पा शिंदे बनेगी फिल्म का हिस्सा

कई हफ्तों से चले आ रहे सबसे चर्चित शो बिग बॉस ने रविवार को अपना विनर अनाउंस कर दिया। शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर बन चुकी हैं। लेकिन बिग बॉस जितने के बाद वो आगे क्या करना चाहती हैं इस सवाल पर शिल्पा का कहना था कि टीवी नहीं बल्कि अब वो फिल्मों में नज़र आना चाहती हैं और अगर टीवी पर उन्होंने कुछ किया भी तो वो शिल्पा शिंदे के नाम से ही होगा| क्योंकि उन्हें शिल्पा शिंदे बनने में समय लगा लेकिन लोगों को पता है कि मैं क्या हूँ|

105 द‍िनों के इस सफर में उन्‍होंने टॉप 3 कंटेस्‍टेंट्स ह‍िना खान, पुनीश शर्मा और व‍िकास गुप्‍ता को पीछे छाेड़ा। शो में कई उतार-चढ़ाव के बीच शिल्पा ने बखूबी गेम खेला। साथ ही उनके सपॉर्टर्स ने भी उनका खूब साथ दिया। जबकि शिल्पा की टक्कर थी हिना खान के साथ। विकास गुप्ता टॉप 3 तक आने के बाद घर से बाहर हो गए। लेकिन हिना और शिल्पा के बीच इस कांटे की टक्कर में शिल्पा शिंदे के हाथ लगी बिग बॉस की ट्रॉफी। हालांकि, एक दिन पहले से ही शिल्पा शिंदे के विजेता होने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही थीं।

बता दे कि, फिनाले के दौरान ह‍िना खान ने लव त्‍यागी और प्र‍ियांक शर्मा के साथ परफॉर्म क‍िया। इसके बाद सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ सपना चौधरी ‘मुझसे शादी करोगी’ गाने पर डांस करती हैं। सलमान की फरमाइश पर ढ‍िंचैक पूजा अपना लेटेस्‍ट ह‍िट गाना ‘बेवफा’ गाती हैं। ब‍िग बॉस 11 के प्रतियोगी प्रियांक शर्मा, ह‍ितेन तेजवानी, बेनाफ्शा, लव त्‍यागी, आकाश ददलानी, सपना चौधरी और बंदगी कालरा भी आज ग्रैंड फ‍िनाले में नजर आये।

बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के बाद शिल्पा शिंदे मीडिया से रू-ब-रू हुईं और उन से अब तक के बिग बॉस के सफर को लेकर कई सवाल किए गए। अपनी बिग बॉसी जर्नी के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा कि बिग बॉस के इस सफर में सातों रंग थे। काफी भयानक भी रही है। घर में रहने के लिए आपको काफी स्ट्रॉन्ग रहना पड़ता है। घर के अंदर इतने सारे लोग होते हैं। सभी की सोच अलग, प्लान अलग। कोई आपकी किस बात को तीसरे को क्या जाकर बताता है इन सब को लेकर काफी चौकन्ना रहना पड़ता है।

यहाँ देखिये बिग बॉस 11 जीतने के बाद शिल्पा शिंदे का इंटरव्यू-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।