राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे डायरेक्टर मंगेश हदावले ने ‘चलो जीते हैं’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनाई है| बता दें इस फिल्म की कहानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित है| हालाँकि इसमें सिर्फ उनके बचपन की झलक को दिखाया गया है| रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद के लिए इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग भी रक्खी गयी है|
फिल्ममेकर हदावले ने फिल्म के बारे में कहा, ”मैंने मोदी जी की नीतियों को प्रमोट करने के लिए फिल्म नहीं बनाई है| ये उनके जिंदगी के शुरूआत की कहानी है| मेरा बच्चों के साथ स्पेशल बॉन्ड रहा है इसलिए ऐसी कहानियां मुझे आकर्षित करती हैं|”
इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट धैर्य एक दर्जी का काम करते हुए नज़र आ रहे है| इस फिल्म की कहानी आजादी के बाद के समय को दिखा रही है| जहां पर ऐसी कई घटनाएं होती है जो उस बच्चे को देश के लिए कुछ करने को प्रेरित करती हैं|” इस फिल्म के डायरेक्टर हदावले ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें इस फिल्म को बनाने का ख्याल पीएम मोदी की किताब ”सामाजिक समरसता” पढ़ने के बाद आया था|
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया , ”मोदीजी की किताब एक प्ले के साथ शुरू होती है जिसका नाम है पीलो फूल| जिसमें वे भाग लिया करते थे जब वे 10 साल के थे| ये कहानी एक दलित महिला के बारे में है जो मंदिर से पीले फूल मिलने के लिए आतुर है| ताकि उसके बेटे की जिंदगी बच जाए| ये बच्चा स्वामी विवेकानंद की लाइन ”वही जीते हैं, तो दूसरों के लिए जीते हैं” से प्रेरित है| ”
32 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग वडोदरा में की गई है| आप भी इस फिल्म को 29 जुलाई को रात 9 बजे डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते है|
यहाँ देखिये इस फिल्म ट्रेलर-