साल 2002 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम मकड़ी (Makdee Movie) था। इस फिल्म में डबल रोल करने वाली एक 11 साल की चाइल्ड आर्टिस्ट को अपने अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। यह बतौर बाल कलाकार उस लड़की की डेब्यू फिल्म थी। अपनी डेब्यू फिल्म से हर किसी का दिल जीतने वाली उस नन्हीं अदाकारा का नाम था श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad).
श्वेता बसु प्रसाद का जन्म 11 जनवरी, 1991 को जमशेदपुर में हुआ था। जन्म के कुछ साल बाद उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया। श्वेता ने मुंबई से ही पढ़ाई पूरी की है। एक्टिंग में दिलचस्पी और बेहद कम उम्र में अपनी डेब्यू फिल्म मकड़ी से नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली श्वेता का फिल्मी सफर शुरू हो गया था। श्वेता ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया। हिंदी सिनेमा के अलावा श्वेता ने तमिल, तेलुगू और बांग्ला फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी।
साल 2014 को कभी नहीं भूल पाएंगी श्वेता बसु प्रसाद
वक्त बीतता गया और श्वेता अपने करियर में आगे बढ़ती गईं, लेकिन साल 2014 उनके जीवन में वह बदनुमा दाग लेकर आया जिसके स्याह निशान वह आज भी साफ करती नजर आती हैं। उस साल हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स में जिस्मफरोशी के एक गिरोह को पकड़ा गया था। सेक्स स्कैंडल में श्वेता का नाम आने से सनसनी मच गई। श्वेता और तेलुगू फिल्मों के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को इस केस में गिरफ्तार किया गया था।