चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने हो या ऑयली स्किन की परेशानी खत्म करनी हो,तो इसके सबसे सस्ता और घरेलू उपाय है नींबू। तो आईए जानते हैं नींबू के ऐसे ही बेहतरीन ब्यूटी फायदों (Skin Care Tips) के बारे में।
1. नींबू आपकी त्वचा में सीबम के प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है और ऑयली स्किन से राहत दिलाता है। चेहरे को धोकर पोंछ लें। नींबू का रस लें और इसे रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद चेहरा धोकर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगा लेंष
2. इसमें स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टी होती है। ये टैनिंग के साथ-साथ दाग-धब्बों को खत्म करने में भी असरदार होता है। एक छोटे चम्मच नींबू के रस में चुटकीभर हल्दी और एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर लगाएं। 5 मिनट बाद धो लें। कुछ दिनों तक हर रोज ऐसा करें।
3. नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बढ़ती उम्र की निशानियों को खत्म करने में असरदार होता है। हफ्ते में तीन बार 2 बड़े चम्मच नींबू के रस में 1 बड़ा चम्मच पानी मिलाकर रूई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाकर दो मिनट तक मालिश करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।