बीती रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा| एअरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी जो अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की एक झलक पाना चाहते थे| बहुत से लोग एम्बुलेंस के पीछे भागते हुए नज़र आये| लोगों का हुजूम लगा हुआ था| पुलिस ने लोगों को बखूबी संभाला|
बता दें श्रीदेवी क शव को सबसे पहले मुंबई के लोखंडवाला में उनके घर पर लाया गया| जहाँ पर फैन्स की बहुत ही भीड़ लगी हुई थी| लोग सुबह से लेकर शाम तक उनके आने का इंतज़ार कर रहे थे| लोगों में हताशा साफ़ देखी जा सकती है| यहाँ देखिये विडियो-
मौत से जुड़ा फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गया है| फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी को कार्डियेक अरेस्ट हो गया जिसकी वजह से वो बाथटब में डूब गयी थी| यही नहीं बल्कि एक डेली की रिपोर्ट माने तो उनके खून में शराब पाया गया था|
हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख डेली की एक और रिपोर्ट बताती है कि उन्हें कार्डियेक अरेस्ट नहीं हुआ बल्कि उन्होंने शराब की वजह से अपना संतुलन खो दिया और बाथटब में गिर कर डूब गयीं|
एक प्रमुख समाचार एजेंसी ने ट्विटर पर फोरेंसिक रिपोर्ट शेयर की जो इस बात की पुष्टि करती है कि डूबने की दुर्घटना होने की वजह से उनकी मौत हो गयी|
रिपोर्ट्स की माने तो अब अभियोजन विभाग ने जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली है| और परिवार को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर ले आने की अनुमति मिल जाएगीl प्रोसिक्यूशन डिपार्टमेंट से अनुमति मिलने के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की अनुमति मिल जाएगी|
श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने चार साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी| इंडस्ट्री में उन्होंने लगभग 50 साल तक राज़ किया और 300 फिल्में की| श्रीदेवी ने ऐसे अचानक सभी को अलविदा कहा है कि अभी भी लोग हैरान है| अचानक शनिवार देर रात उनके जाने की खबर आई तो पहले किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ| हालाँकि उनके परिवारवालों ने इस बात की पुष्टि कर दी है| हाल में ही श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पूरे परिवार के साथ गयी हुई थी| सभी परिवार वाले लौट आये लेकिन श्रीदेवी ने वहां पर कुछ दिन और रुकने का फैसला किया|