Super Dance Chapter 3 Winner: डांस क्वीन रुप्सा की लाइफ की जर्नी है ऐसी, वीडियो देख हो जायेंगे इमोशनल

एक्सप्रेशन क्वीन और डांस की डॉल के तौर पर जानी जाने वाली, रुप्सा जजों की फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक थी और उन्होंने अपनी अलग-अलग डांस स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया था। यहां देखिए Super Dancer Chapter 3 Winner Rupsa Batabyal की पूरी जर्नी।

कोलकाता से 6 साल की रुप्सा ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 जीत लिया है। लिटिल डांसिंग क्वीन को भी 15 लाख रुपये का कैश प्राइज़ दिया गया, जबकि उनके गुरु निशांत भट को उनके असाधारण प्रयास के लिए 5 लाख रुपये मिले। एक्सप्रेशन क्वीन और डांस की डॉल  के तौर पर जानी जाने वाली, रुप्सा जजों की फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक थी और उन्होंने अपनी अलग-अलग डांस स्टाइल से सभी का दिल जीत लिया था|

रुप्सा के साथ शक्षम शर्मा (7), तेजस वर्मा (9), जयश्री गोगोई (8) और गौरव सरवन (12) कॉम्पिटिशन में थे| इन सभी को हराकर रुप्सा विनर बनी हैं|जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु थोड़े से आश्चर्य में थे क्योंकि रुप्सा ने ना सिर्फ उन्हें बल्कि आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा जैसे गेस्ट्स हो भी अपने शानदार डांस मूव्स से प्रभावित किया था|

आइये आपको बताते हैं कौन हैं रुप्सा?

रुपसा का जन्म 2012 में कोलकाता में हुआ था| वो 6 साल की हैं| | उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है| लेकिन इसके बाद भी उनकी माँ ने किसी तरह स्ट्रगल करके रुप्सा को सुपर डांसर चैप्टर 3 के मंच पर पहुँचाया| रुप्सा की माँ ने बताया है कि वो कोलकाता में जिस जगह पर रहती हैं वो जगह बेहद ही छोटी है यही नहीं बल्कि लोगों की सोच भी वहां छोटी है| रुप्सा की माँ ने बताया था कि जब वो अपनी बेटी को डांस सिखाने ले जाती थी और देर शाम घर लौटती थी तो लोग बातें बनाते थे| लेकिन आज मेरी बेटी ने उन सभी को जवाब दे दिया है| बता दें रुप्सा सोशल मीडिया पर बहुत ही पॉपुलर हैं| इंस्टाग्राम पर उनके 54K फॉलोअर्स हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनकी माँ ने बताया था कि वह सुपर डांसर चैप्टर 3 में आने से पहले वो बहुत ही रिज़र्व रहती थी, लेकिन यहां आने के बाद वो कॉंफिडेंट और एक्सप्रेसिव बन गयीं|

शो जीतने वाली रूपा कोलकाता में अपने पूरे परिवार के साथ अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं। वह अपने डांस के कैरियर को जारी रखने की प्लानिंग कर रही है।

उनका कहना है , “सच में बहुत अच्छा लग रहा है| मैं सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी जीतकर बहुत खुश हूं। मैं डांस करना जारी रखूंगी क्योंकि मुझे यह पसंद है। मैं अपने घर  कोलकाता जाने के लिए , और अपने पूरे परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए एक्साइटेड हूं|”

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।