VIDEO: तैमुर अली खान ने गाना सुनते ही किया ऐसा डांस, देखते रह जायेंगे आप

तैमुर अली खान का ये डांस देखकर आप हो जायेंगे हैरान, देखिये वीडियो

तैमुर अली खान का ये डांस देखकर आप हो जायेंगे हैरान, देखिये वीडियो

तैमुर अली खान हाल में ही तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की बर्थडे पार्टी में पहुंचे हुए थे जहाँ पर उन्होंने गाना सुनते ही डांस करना शुरू कर दिया| दरअसल तैमुर अली खान अपनी नैनी के गोद में बैठे हुए थे तभी उनका फेवरेट गाना बजा और वो डांस करने से खुद को नहीं रोक पाए| एकता कपूर ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया है| यहाँ देखिये तैमुर अली खान का ये क्यूट वीडियो-

करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेटा तैमुर अली खान किसी न किसी वजह से ख़बरों का हिस्सा बना रहता हैं| अभी हाल में ही जहाँ उसके नए हेयरस्टाइल ने सुर्खियाँ बटोरी थी वहीँ अब खुद सैफ अली खान ने बताया है कि तैमुर अली खान बोलना सिख गया हैं और कुछ शब्दों को दोहराता हैं| एक तरफ जहाँ हमने तैमुर के पैदा होने से लेकर उसे अपने पैरों पर चलते हुए देखा हैं वहीँ अब सैफ अली खान ने बताया कि तैमुर अली खान कुछ शब्द बोलने लगा है|

तैमुर अली खान अपने पापा सैफ अली खान को अब्बा कहकर बुलाता है और अब बेबी और गम कहना भी सिख गया है| सैफ ने बताया कि जब भी वो किसी को गम खाते हुए देखता है तो वो ज़ोर से गम चिल्लाता है| उसे चाँद देखना पसंद है तो मैं अपने ऑफिस में बैठकर उसे चाँद दिखाता हूँ|

यही नहीं बल्कि हाल में ही करीना कपूर खान ने तैमुर के मीडिया में क्लिक होने पर कई बातें कही थी| यही नहीं बल्कि तैमुर अली खान को मीडिया से ना छिपाने के फैसले पर उनका कहना था कि, “ये सब प्लान नहीं था। ऐसा नहीं था कि मैंने ये इसलिए किया, क्योंकि मैं कोई रिबेल (बागी) हूं। इन्फैक्ट, मैं बागी नहीं हूं। मैं हमेशा वह फैसला लेती हूं, जो मैं करना चाहती हूं और जो मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी के लिए सही है।

करीना कपूर खान का कहना था कि, मैं ऐसे नहीं सोचती हूं कि मुझे ये करना है, क्योंकि यह रिबेलियस है। मीडिया से दूर भागना और कहना कि मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे की फोटो न ली जाए… यह संभव नहीं है। बेशक, मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे की फोटो खींची जाए, लेकिन मैं इसके लिए कुछ कर नहीं सकती। इसीलिए, अपने बच्चे को छिपाने के बजाय मैं कहती हूं कि ओके, ठीक है, लेकिन ऑफकोर्स, मैं इस बात से अपसेट होती हूं कि अभी ज्यादा हो गया है। इतना ज्यादा भी नहीं होना चाहिए। कोई भी माता-पिता ऐसा नहीं चाहता। आखिर, एक जिम्मेदारी भी होती है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।