लोकसभा 2019: सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों को किया खारिज कहा, दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं

सपना चौधरी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की खबरों को गलत बता दिया है। बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों सेलेब्रिटी स्टार्स को अपनी पार्टी मे शामिल कर रही हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों सेलेब्रिटी स्टार्स को अपनी पार्टी मे शामिल कर रही हैं। इसी के चलते कांग्रेस पार्टी ने अब हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी के इस पार्टी में आने की बात सामने आयी| हालाँकि सपना चौधरी ने इन ख़बरों को गलत बताया है| ऐसा कहा जा रहा था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सपना चौधरी को बीजेपी नेता हेमा मालिनी के सामने चुनाव लड़ाने की तैयारी की गयी है।

बता दें कि हाल में ही सपना ने प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते वक़्त की तस्वीरों को पुराना कहा| सपना ने कांग्रेस ना ज्वाइन करने पर कहा , ”मैं अभी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं, इसलिए मैं अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं.” यही नहीं बल्कि सपना चौधरी का कहना था की अगर वो कांग्रेस ज्वाइन करती हैं तो मीडिया को जरूर बताएंगी| इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो फ्यूचर में भी कांग्रेस ज्वाइन करने की कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं |”

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।