TV TRP: एकता कपूर क्यों हैं टीवी की क्वीन, यहां जानिए उनके सीरियल के हिट होने के पीछे की 5 खास बातें, वीडियो

एकता कपूर (Ekta Kapoor) एक के बाद एक ट्विस्ट सीरियल के साथ अपनी ऑडियंस को सीरियल से बांधे रखती है। एक ट्विस्ट खत्म होते ही दूसरा देखने मिलता है। ऐसा ही कुछ वो टीवी टी आर पी की दुनिया में भी धमाल मचा के रखती हैं तो, ऐसे में आज हम आपके लिए लेके आये है इसके पीछे के 5 बड़े कारण।

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के एक या दो नहीं, बल्कि 4 सीरियल ने इस बार टीआरपी लिस्ट (Tv Trp List) में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। यकीनन बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए ये एक बड़ी कामयाबी साबित होगी। इस लिस्ट में इस बार ‘नागिन 3 (Naagin 3)’ से लेकर ‘कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)’ के ये सीरियल इस लिस्ट में शामिल हैं।

एकता कपूर (Ekta Kapoor Serials) का सीरियल पॉपुलैरिटी के मामले में पहली बार आगे नहीं है। डेली सोप की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के सीरियल अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से पहले भी कई कामयाबी हासिल कर चुके हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उनके सीरियल को ऐसी कामयाबी मिलने के पीछे क्या वजह हो सकती है। अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं ऐसी 5 वजहें, जो बालाजी के सीरियल को बनाते हैं कामयाब।

चाहे ‘कुमकुम भाग्य’ में अभि और प्रज्ञा की जोड़ी हो या ‘नागिन 2’ से शिवन्या और ऋत्विक की जोड़ी है। पहली बार में ये भले एक-दूसरे से काफी अलग लेंगे, लेकिन आगे चलकर ऐसा लगता है कि इस किरदार के लिए उनसे बेहतर कोई जोड़ी नहीं हो सकती थी।

‘कसौटी जिंदगी की’ का रीमेक हो या ‘नागिन’ का सीक्वल सफल सीरियल को दोबारा या नए तरीके से देखना दर्शकों को काफी पसंद आता है। नए कलाकारों और बदलाव के साथ इन सीरियल को देखना ऑडियंस को काफी भाता है।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।