उर्मिला मातोंडकर का बीजेपी नेताओं पर अश्लील हरकत करने का आरोप, पुलिस से मांगी सुरक्षा, देखें वीडियो

उर्मिला मातोंडकर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस से खुद की सुरक्षा की मांग की है। दरअसल उर्मिला मातोंडकर का कहना है उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है। उर्मिला की रैली में जबरन बीजेपी अपने गुंडे भेज रही हैं।

सोमवार को जब उर्मिला मातोंडकर चुनाव प्रचार कर रही थी, तब कांग्रेस और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए। एक्ट्रेस ने इस घटना की निंदा की है और उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अश्लील हरकत करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

उर्मिला मातोंडकर इसे लेकर काफी परेशान और घबराई हुई हैं। उनका कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने यह डर का माहौल बनाने के लिए किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी जिंदगी को खतरा है। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अपने लिए सुरक्षा मांगी है।’ इस झड़प के बाद उन्होंने आज तक के मुंबई तक को दिए इंटरव्यू में पूरी घटना के बारे में बताया।

उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि उनके चुनाव प्रचार में भाजपा के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगाए। इस पर उन्हें हंसी और उसे इग्नोर किया। उनकी स्वतंत्रता है कि वह किसी के लिए भी नारे लगा सकते हैं लेकिन इसके बाद वे लोग बहुत ही ज्यादा अश्लील और विकृत हरकतें की। वे लोग बहुत ही अलग तरीके लोग थे और विचित्र तरह के हावभाव से भरे हुए थे। वह हमारी रैली के पास गए और तेज तेज चिल्लाने लगे। उन्हें रोकने की भी कोशिश की गई, लेकिन वो रुके नहीं जिसके बाद हाथापाई शुरू हुई। इसके बाद कांग्रेस के लोग उन्हें रोकने लगे।

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।