विक्रांत मेसी ने मिर्जापुर 2 में अपने किरदार को लेकर किया खुलासा, दीपिका पादुकोण के बारे में की ये बात

अभिनेता विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2) के बारे में बात करते हुए अपने किरदार को लेकर कुछ अहम खुलासे किये हैं। साथ ही साथ विक्रांत मेसी ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की छपाक (Chhapaak Movie) को लेकर बताया कैसे मिली उन्हें ये फिल्म।

विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की| कई सारे टीवी शो के बाद वो बॉलीवुड में लूटेरा (Lootera) , लिपस्टिक अंडर माय बुरखा (Lipstick Under My Burkha) और अ डेथ इन द गूंज (A Death in the Gunj) नाम की फिल्म में नज़र आये| इसके बाद वो मिर्ज़ापुर (Mirzapur) और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful) जैसे पॉपुलर वे सीरीज़ का हिस्सा बने| जल्द ही वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ बॉलीवुड में एक बड़ी फिल्म छपाक (Chhapaak) के साथ बड़े परदे पर लौट रहे हैं|

पहले सवाल की शरुआत करते हुए हमने पूछा की मिर्ज़ापुर में बबलू को क्यों मार दिया? इस पर विक्रांत मेसी ने हसंते हुए कहा की बबलू को क्यों मार दिया? यही आईडिया था| सभी अंदाज़ा लगा रहे थे कि किसे मारना है क्या करना है तो मुझे मार दिया| मुझे लगता है अच्छा किया क्योंकि अब मैं भी क्राइम से थोड़ा दूर रहूँगा| जो परिणाम हमें चाहिए था वो हमें मिल गया इससे| तभी आप लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं|

आगे जब हमने पूछा की मिर्ज़ापुर में बबलू के मरने का सीन जब हमनें देखा तो हम हैरान रह गए थे लेकिन शूट के दौरान सेट का माहौल कैसा था? तो इस पर उन्होंने कहा माहौल एकदम अलग था| क्योंकि हमने इतना शूट पहले ही कर लिया था तो हमने एंडिंग का शूट शेड्यूल के अंत में रखा था| हमने पहले ही मिर्ज़ापुर, भदोही और बनारस में शूट कर लिए थे| शूटिंग पहले से ही चल रही थी तब हमने एंडिंग शूट की| सेट पर बहुत फन का माहौल था सभी हंस रहे थे खेल रहे थे उसी दौरान ख़बर मिली कि मैं फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुआ हूँ तो जश्न का माहौल था और दूसरी तरफ हम ये सब शूट कर रहे थे| असल में सेलिब्रेशन चल रहा था और शूट में गोलियां चल रही थी|

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।