एक शादी में डांस कर रातों रात सोशल मीडिया स्टार बने ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव के डांस का एक और विडियो आ गया है। बल्कि गोविंदा के गाने पर जबरदस्त डांस करते मध्य प्रदेश के असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव का डांस अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी वायरल हो गया है। उनका जबरदस्त डांस देश के साथ-साथ विदेशों में भी खूब धमाल मचा रहा है। और तो और, अब तो लोगों ने उनके स्टाइल को कॉपी करना भी शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी डांसर ने उनके स्टाइल और डांस को कॉपी करते हुए वीडियो शेयर किया है।
यह डांस आजकल सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय हो रहा है. फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप पर हर कोई इस अंकल जी के ठुमके का दीवाना हो रहा है | ‘मय से ना मीणा से न साकी से, दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से’ गाना जिस पर ये अंकल जी डांस कर रहे हैं खुदगर्ज फिल्म का है जो 1987 में रिलीज हुई थी।
ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद से उनका डांस पूरे इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया। फेसबुक पर कई बड़े पजों ने इसे शेयर किया। लोगों ने कॉमेंट करके अंकल को अपने जमाने का गोविंदा बता दिया। 46 साल के ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं। इन्हें डांस करने का शौक है। वह भाभा इंजिनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट में प्रफेसर हैं। उन्हें प्यार से लोग डब्बू नाम से बुलाते हैं। बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को तो अंकल का डांस पसंद आया।
संजीव ने मीडिया को बताया कि डांस का शौक तो उन्हें बचपन से ही है लेकिन उन्होंने कभी औपचारिक तरीके से डांस सीखा नहीं है। अस्सी के दशक में भोपाल में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश डांस कंपटीशन में संजीव लगातार तीन साल विजेता रहे। 1998 तक वह लगातार स्टेज परफॉर्मेंस भी करते थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस करना बंद कर दिया और अब सिर्फ पारिवारिक कार्यक्रमों में ही शौकिया डांस करते हैं।
कॉमेंट करके आप भी बताइए कि आपको कैसा लगा अंकल का विडियो?
At the age of 50, I would want to be this awesome, Flawlessly done sir. Only 90’s kids would know the stardom & impact of Govinda in one’s life. pic.twitter.com/3bGm7j6hZW
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) May 31, 2018