ऐश्वर्या पर विवादित मीम शेयर कर बुरे फंसे विवेक ओबेरॉय, सोनम कपूर के कमेंट पर अभिनेत्री को लिया आड़े हाथ

हाल ही में विवेक ओबेरॉय द्वारा अभिनेत्री ऐश्वर्या पर एक विवादित मीम शेयर को लेकर बढ़ते विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने उनकी गलती साबित करने की बात कही है। वीडियो में देखिए कैसे हुई इस विवादित ट्वीट पर बहस और क्या था पूरा मामला।

  |     |     |     |   Published 

दरअसल ये पूरा मामला बीते दिन सोमवार का है। लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2019) के आखिरी चरण के मतदान के बाद आये एग्जिट पोल के नतीजों को एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पर्सनल लेते हुए ऐश्वर्या (Aishwarya rai bachchan) की फोटो का इस्तेमाल करते हुए एक मीम शेयर किया। जिस पर कैप्शन में लिखा था

हाहा…क्रिएटिव्स…नो पॉलिटिक्स…जस्ट लाइफ।

इस पोस्ट को शेयर करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। विवेक ओबेरॉय दारा शेयर किए गए इस मीम पर राजनैतिक हस्तियों से लेकर तमाम बॉलीवुड जगत की हस्तियां इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जता रहें हैं। यहीं नहीं महाराष्ट्र की नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) ने विवेक ओबेरॉय के इस रेवैये पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एक ट्वीट किया।

अभिनेता को ट्रोल किये जाने और उनके खिलाफ सख्त रवैये अपनाने पर लोग उनसे मांफी की मांग कर रहे हैं। जिस पर बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने एएनआई (ANI) से बात करते हुए अपना एक बयान जारी किया है। एक्टर ने कहा…

लोग माफी की मांग रहे हैं। मुझे माफी मांगने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मुझे बताएं कि मैंने क्या गलत किया है। अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो मैं इसके लिए माफी मांगूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत किया है। इसमें क्या गलत है? किसी ने एक मीम को ट्वीट किया और मैं इस पर मैंने हंसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply