वरमाला पहनाते वक्त सोनम ने आनंद को बुलाया बाबू, तो माँ ने चिल्लाकर कहा- आप कहो

सोनम को पढ़ाया माँ ने पाठ "शादी के बाद बाबू नहीं आप कहकर बुलाओ"

सोनम को पढ़ाया माँ ने पाठ "शादी के बाद बाबू नहीं आप कहकर बुलाओ"

बॉलीवुड अभ‍िनेत्री सोनम कपूर के फैन्स को जिस दिन का इंतजार था, आज वह दिन आ गया है। अभ‍िनेत्री सोनम और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोनम की शादी के फंकशन्स उनकी मौसी कविता सिंह के बंगले में हुए। सोनम की शादी सिख रीति रिवाज से हुई। इस शादी में ये इस जोड़े ने सात की जगह केवल चार फेरे ल‍िए। शादी के इनविटेशन कार्ड के मुताबिक मेहमानों का ड्रेस कोड इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस रखा गया था। सोनम और आनंद ने आनंद कारज रस्‍म से व‍िवाह क‍िया।

सोशल मीडिया पर सोनम कपूर और आनंद आहूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनम कपूर और आनंद आहूजा एक दूसरे को वरमाला पहना रहे है। वहीं सोनम कपूर जब आनंद को वरमाला पहनाने जाती है तो उनके हाथ में बंधा कलीरा आनंद के शेरवानी में अटक जाता है। तभी सोनम बड़े ही प्यार से आनंद को सॉरी बाबू कहती है। सोनम की इस बात पर उनके बाजु में खड़ी माँ सोनम को प्यार से डांटती है और कहती है, बाबू मत कहो… आप कहो। तब सोनम भी मुस्कुराकर आनंद को आप कहती है।

वरमाला पहनाते वक्त सोनम कपूर ने आनंद आहूजा को बुलाया बाबू, तो माँ ने चिल्लाकर कहा- आप कहो

शादी में दूल्‍हे को गुरु ग्रंथ साहिब के सामने बैठया जाता है। वहीं, दुल्‍हन बाईं तरफ बैठती हैं। इसके बाद विवाह सम्पन्न करा रहे सिख संत, जोड़ी को विवाह, उनके कर्तव्यों व दायित्‍व की बखूबी निर्वाह करने का ज्ञान देते हैं। वहीं, इस शादी में फेरे के बदले लावण होगा। इसमें दुल्‍हन के पिता पगड़ी का एक सिरा दूल्हे के कंधे पर रखते हैं और दूसरा सिरा दुल्हन के हाथ में देते हैं। इसके बाद जोड़ा गुरु ग्रंथ साहिब के चार फेरे लेता है, जिसको लवण, लावा या फेरा बोलते हैं।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.