इस हफ्ते 15 अगस्त के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) स्टारर ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ और दूसरी जॉन अब्राहम (John Abraham) की ‘बाटला हाउस (Batla House)’। इनके रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर इनकी टक्कर को लेकर काफी चर्चाएं थी। हर किसी के मन में यहीं सवाल उठ रहा था कि आखिर दोनों में से कौन-सी फिल्म बाजी मारेगी।
दोनों के रिलीज होने के बाद इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ पता चल रहा है कि कौन-सी फिल्म कमाई के मामले में आगे है और कौन इसमें पीछे रह गई। आईए जानते हैं इन दोनों के अलावा, जबरिया जोड़ी से लेकर सुपर 30 (Super 30) तक इन फिल्मों ने अब तक कुल कितने रुपये कमाए हैं। जानिए पिछले कुछ हफ्तों में रिलीज हुई फिल्मों का वीकली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Weekly Box Office Collection)।
मिशन मंगल
मिशन मंगल फिल्म ने पहले दिन 29.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ ये फिल्म अक्षय कुमार की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई है। इसके कुल कमाई की बात करें, तो इसने अब तक 97 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसमें कोई शक नहीं कि ये जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
बाटला हाउस
मिशन मंगल के तुलना में बाटला हाउस की शुरुआत धीमी रही। इस फिल्म ने अपने पहले दिन यानी गुरुवार को 15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, शुक्रवार को इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट हुई और इसने मात्र 8 करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म ने अब तक कुल 43 करोड़ रुपये की कमाई की है।