टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच का विवाद एक के बाद एक नए बयानों के बाद गहराता चला जा रहा है। शमी के खिलाफ हसीन जहां ने बलात्कार, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और डोमेस्टिक वोइलेंस का आरोप लगाया| वहीँ शमी कह चुके हैं कि ये सब उनके परिवारवालों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है| अब क्रिकेट टीम के इस तेज़ गेंदबाज़ की लाइफ सरेआम हो गयी है| और लोग इस बारे में बातें कर रहे हैं सभी जानना चाहते हैं कि आखिर यहाँ सच कौन कह रहा है| शमी और उनकी पत्नी हसीन के मामले में क्रिकेट जगत के कई प्लेयर्स ने अपना-अपना स्टेटमेंट दिया है। इस बीच टीम इंडिया मेंके सिक्सर किंग के नाम से मशहूर स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी इस मामले पर एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है|
यहाँ देखिये-
दरअसल इस बारे में युवराज ने एक स्कूल की क्रिकेट अकादमी में यह बात कही| युवराज सिंह हरियाणा के सोनीपत में एक प्राइवेट स्कूल की क्रिकेट एकेडमी में पहुंचे थे, जहां पर पत्रकारों ने उनसे मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच चल रहे इस कंट्रोवर्सी पर सवाल पूछा तो उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन उन्होंने यह बात साफ़ कर दी कि वो इस मामले में बोलना नहीं चाहते| युवराज ने कहा, ‘वह उनकी निजी जिंदगी है और अपनी निजी जिंदगी में कौन क्या कर रहा है, वह उससे मतलब नहीं रखते हैं।’
साथ ही साथ युबराज सिंह ने कहा कि वो बाहर जो भी चीजें चल रही हैं उसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं और फिलहाल अपनी प्रैक्टिस को ज्यादा समय दे रहे हैं| युवराज सिंह ने कहा कि वो अगले साल होने वर्ल्ड कप के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि उन्हें भी टीम का हिस्सा बनने का मौका मिल सके। यही नहीं बल्कि वो ये उम्मीद करते हैं कि वो जिस हिसाब से अपनी प्रेक्टिस कर रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि वह जिस तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं वो उसी लय में लौट जायेंगे जैसे कि लोगों ने 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान देखा था| युवराज सिंह ने ना सिर्फ खुद के टॉप 11 में चुने जाने की इच्छा जताई बल्कि कहा कि इस बार टीम इंडिया ही चैंपियन बनेगा।
मोहम्मद शमी के मामले की बात करें तो ना सिर्फ युवराज बल्कि इससे पहले टीम इंडिया के कई बड़े खिलाडियों ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है| टीम इंडिया के कप्तान रह चुके कपिल देव ने तो शमी का साथ देते हुए हसीन जहां द्वारा लगाए आरोपों को बकवास कहा था| वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी शमी का ही साथ दिया और कहा था कि ‘जितना मैं जानता हूं, शमी अच्छे व्यक्ति हैं और वह अपने देश व पत्नी को धोखा नहीं दे सकते। यह शमी की पर्सनल लाइफ है और हमें इस पर कोई कमेन्ट नहीं करना चाहिए।’
इस बीच ये खबरें आ रही थी कि शमी के पर्सनल लाइफ को देखते हुए शमी के कांट्रैक को होल्ड पर रक्खा गया है| इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा था ‘मेरे ख्याल से यह कॉन्ट्रैक्ट जारी रहना चाहिए क्योंकि क्रिकेटर की जहां तक क्षमता का सवाल है, उससे इस मामले का कोई लेना देना नहीं है। साथ ही कोर्ट में अभी शमी के खिलाफ कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है।’
वैसे लगता है शमी का इस विवाद से पीछा जल्द छुटने वाला नहीं है| आपको इस रिपोर्ट पर क्या कहना है नीचे कमेन्ट में बताइए|