Udit Narayan Birthday: उदित नारायण की दूसरी शादी करने से मचा था बवाल, सुसाइड करने के आते थे ख्याल

Udit Narayan: अपनी लाजवाब गायकी के दम पर उदित नारायण चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं. उदित नारायण आज भी सिंगिंग की दुनिया में एक्टिव हैं.

  |     |     |     |   Updated 
Udit Narayan Birthday: उदित नारायण की दूसरी शादी करने से मचा था बवाल, सुसाइड करने के आते थे ख्याल

Birthday Special: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण अपने गानों से लोगों का दिल जीत लिया करते थे. उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों के जरिए धमाल मचाया. आज उदित अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं आज उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर चलिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में आपको बताते हैं. यह भी पढ़ें: Alia Bhatt: डिलीवरी के बाद पहली बार दिखी मां के साथ दिखी आलिया भट्ट, चेहरे पर दिखा शानदार ग्लो!

उदित नारायण ने ऐसे की थी करियर की शुरुआत

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 में रेडियो नेपाल के मैथली सिंगर के तौर पर की थी. फिर 8 साल के बाद उन्हें नेपाल की इंडियन एम्बेसी की ओर से नेपालियों के लिए मिलने वाली म्युजिकल स्कॉलरशिप मिली और वो भारत आ गए. यहां उन्हें भारतीय विद्या भवन में पढ़ने का मौका मिला.

Udit Narayan
Udit Narayan

उदित की दूसरी शादी से मचा था बवाल 

उदित नारायण का ये विवाद साल 2006 का है जब रंजना नारायण ने इस बात का दावा कर दिया था कि वो उदित नारायण की पत्नी हैं. इस बात को उदित नारायण ने हमेशा सबसे छिपाए रखा. हालांकि जब वो नहीं माने तो रंजना नारायण कोर्ट पहुंच गईं. रंजना ने कोर्ट में दस्तावेज और फोटोज के रूप में सबूत पेश किए, जिसे देखने के बाद कोर्ट ने उदित नारायण को अपनी दोनों पत्नियों के साथ जिंदगी गुजारने का आदेश दे दिया. उदित नारायण ने पहले से शादीशुदा होते हुए भी दीपा नारायण से साल 1985 में शादी की थी. यह भी पढ़ें: नदव लापिड के विवादित बयान के बाद विवेक अग्निहोत्री का बड़ा ऐलान, बनाएंगे ‘द कश्मीर फाइल्स’ अनरिपोर्टेड

कई अवॉर्ड्स जीते 

आपको बता दें कि कयामत से कयामत तक फिल्म के गानों ने उन्हें कई अवॉर्ड्स भी दिलाए. इस गाने के बाद उनके पास गानों के ऑफर्स के ढेर लग गए. उनको चार बार नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. उनको 2009 में पद्मश्री से नवाजा गया.

Udit Narayan
Udit Narayan

कई भाषाओं में किया काम 

उदित नारायण हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषा में भी गा चुके हैं. नेपाली फिल्मों में भी उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं.

सुसाइड करने के आए थे ख्याल 

आपको जानकार हैरानी होगी कि पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद भी उदित नारायण के मन में सुसाइड करने के ख्याल आते थे. दरअसल, फिल्म कुछ कुछ होता है के गानों के ब्लॉकबस्टर होने के बाद उनको धमकी भरे कॉल्स आने लगे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोग फोन कर उनसे पैसों की मांग करते थे या फिर काम छोड़ने के लिए कहते थे. एक इंटरव्यू में उदित ने बताया था कि 1998 से 2019 तक हर महीने उन्हें ऐसे कॉल्स आते थे. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान इस बात भी खुलासा किया था कि जो लोग उनकी सिंगिंग से इनसिक्योर थे, उन्होंने उनके नाम की सुपारी भी दे दी थी. हालांकि, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था. इन सबसे वे इतने परेशान हो गए थे उनके दिमाग में सुसाइड का ख्याल आने लगे थे.

कई सुपरहिट फिल्मों के गाए थे गाने 

उदित नारायण ने सौदागर, त्रिदेव, हम, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, इश्क, हम साथ साथ हैं, मेला, स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गाए है. जो सुपरहिट साबित हुए.

यह भी पढ़ें: Raashi Khanna Birthday: राशि खन्ना के जन्मदिन पर देखे उनकी बोल्ड तस्वीरें, जो उड़ा देंगी आपके होश

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Tanvi Sood

मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply